Menu
blogid : 15165 postid : 743910

” Meri Chahat “

मेरे ख़्याल
मेरे ख़्याल
  • 10 Posts
  • 37 Comments

मैं बीती यादों को कुछ ऐसे भुलाना चाहता हूँ
कि अब गुज़रे वक्त से पीछा छुडाना चाहता हूँ

कुछ भरे और कुछ ताज़े जो घाव हैं दिल में मेरे
मैं अपने हर जख़्म को सबसे छुपाना चाहता हूं

क्यूँ तस्वीर गुज़रे मंज़र की उभरती है बार-बार
मैं उसकी हर बात को ज़हन में दबाना चाहता हूँ

ग़ैरों के दामन में गयी निलाम होकर सब हसरतें
फिर जीने की इक हसरत उनसे चुराना चाहता हूं

इन हंग़ामों से हो गयी है मेरी ज़िन्द्गी तितर-बितर
चन्द लम्हें ज़िन्द्गी के अब अकेले बिताना चाहता हूँ

बेशक ज़िन्दा हूँ पर क़तरा क़तरा मिटता हूँ रोज़ मैं
इस हर पल की मौत से अब निज़ात पाना चाहता हूं

घुमनामी ही है मुझे लाज़िम तौक़ीर कहाँ “ब्रिजेश”
मैं वक़्त की क़िताब से खुदको मिटाना चाहता हूँ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply